छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
नारायणपुर 21 दिसम्बर 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत ंिसह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले मंे कोरोना मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जानकारी लें, कॉनटेक्ट में आये लोगों का शीघ्रता के साथ ट्रेसिंग करें। इस कार्य में लगी टीमे गमभीरता से काम करें उन्होनें कहा कि हाट बाजार वाले स्थानों पर अधिक से अधिक लोगों का परीक्षण करें। बैठक में उन्होंने जिले में किये जा रहे कोरोना जांच के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर गोटा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर मंडावी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने अभिजीत सिंह ने जिले में संचालित मलेरिया मुक्त अभियान के प्रगती के बारे में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि जिन गांवों में स्वास्थ्य टीमों को जाकर मलेरिया जांच करना होता है वहा एक दिन पूर्व मुनादी कराकर अधिक से अधिक लोगोें को मलेरिया जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि कलाजत्था के माध्यम से मलेरिया की जांच परीक्षण के लिए लोगों को जागरूक कराया जाए। इसके साथ-साथ कोविड 19 के जांच परीक्षण के लिए लोगो को जागरूक करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, आईसोलेशन के लिये गये सेम्पलों की संख्या, होम क्वांरटीन, प्राप्त रिपोर्ट एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।