छत्तीसगढ़

लोधी समाज की नवागढ़ सर्किल स्तरीय आवश्यक बैठक हुआ संपन्न…

लोधी समाज की नवागढ़ सर्किल स्तरीय आवश्यक बैठक हुआ संपन्न…

 

लोधी समाज की नवागढ़ सर्किल स्तरीय आवश्यक बैठक हुआ संपन्न… देखिए खास खबर

देव यादव की खास खबर

बेमेतरा छत्तीसगढ़ प्रदेश लोधी समाज 6144के निर्णयानुसार जिला लोधी समाज बेमेतरा के आदेशानुसार ग्राम प्रधान, सर्किल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सह कार्यकारणी का गठन आगामी दिनों में क्रमशः किया जाना है इसलिए दिनांक 19 दिसंबर दिन शनिवार को, ग्राम गोढ़ीकला में लोधी समाज की बैठक संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की छाया चित्रों पर समाज के वरिष्ठ जनो व युवा पदाधिकारीयो द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया ततपश्चात 2 बजे से लोधेश्वर महादेव, स्वामी ब्रम्हांनंद,वीर शहीद धनन्जय सिंह लोधी, जयकारे के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की गई,बैठक का संचालन माधो सिंह राजपूत ने तथा अध्यक्षता ईश्वर लोधी ने किया तत्पश्चात समाज के नवागढ़ सर्किल अध्यक्ष व ग्राम ग्राम प्रधान और जिला कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में कुछ खास मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया तथा समाज के सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं समाज के मार्गदर्शक और वरिष्ठजनों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि:–

1.आगामी बैठक में नवागढ़ सर्किल के सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्य,ग्राम पंच,प्रधान आय व्यय की ब्यौरा लिखित में लिया जाएगा।

अगली बैठक में अधिक से अधिक सामाजिक वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में तय किया जाएगा.
हिसाब किताब लेखा-जोखा, ग्राम अनुसार, रसीद बुक अनुसार, रसीद क्रमांक अनुसार, दान कर्ता के अनुसार, बिंदुवार सभी जनों के सम्मुख आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा.।
सामाजिक प्रकोष्ठ का विस्तार किया जाएगा।
5 सामाजिक उत्थान के विषय पर समाज के सभी स्तर के पदाधिकारियों,मार्गदर्शक,वरिष्ठ जनों के सुझाव आमन्त्रित ।
6 आगामी बैठक27 दिसम्बर 2020 को ग्राम कंवरा काँपा में होगा।
आज की बैठक में युवाओं का जोश और उत्साह समाज में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा इसी विश्वास के साथ बैठक का समापन हुआ. उक्त बैठक में श्री ईश्वर लोधी अध्यक्ष लोधी समाज नवागढ़ सर्किल,प्यारे लाल राजपूत उपाध्यक्ष, जगत सिंह राजपूत सचिव, लव कुमार वर्मा प्रचार प्रसार, सनत कुमार राजपूत कोषाध्यक्ष ( सरपंच ग्राम पंचायत गोढ़ीकला),प्रभाकर सिंह राजपूत प्रधान गोढ़ीकला,उदल सिंह राजपूत प्रधान पेंड्री ,सुरेन्द सिंह राजपूत प्रधान जेवरा एस ,मोहन सिंह वर्मा प्रधान कंवरा काँपा,बिपत राम वर्मा प्रधान बेलटुकरी, खगेश्वर वर्मा, डॉ लाखेश्वर सिंह वर्मा,पुनीत राम वर्मा पूर्व अध्यक्ष लोधी समाजनवागढ़, रमेश कुमार राजपूत पूर्व अध्यक्ष लोधी समाज नवागढ़,बुलन्द सिंह वर्मा कोषाध्यक्ष लोधी समाज जिला बेमेतरा, माधो सिंह वर्मा उपाध्यक्ष लोधी समाज जिला बेमेतरा, किशोर कुमार राजपूत लोधी समाज जिला संगठन सचिव बेमेतरा,वीरेंद्र सिंह राजपूत लोधी समाज जिला प्रचार सचिव बेमेतरा,तुलसी राम वर्मा शिक्षक शेर सिंह राजपूत शिक्षक नवागढ़, प्रभुराम वर्मा,बसन्त कुमार वर्मा,गजेंद्र वर्मा, भोप सिंह वर्मा , भारत लोधी, गैंद राम, यशवंत वर्मा,विष्णु, माखन सिंह, हरिहर सिंह वर्मा,सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button