श्री सीता राम विवाह तिथि समारोह के अवसर पर शिवरीनारायण पधारे कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे

श्री सीता राम विवाह तिथि समारोह के अवसर पर शिवरीनारायण पधारे कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे
सबका सँदेश कान्हा तिवारी जिला ब्यरो –
जी एवं सभी अतिथियों को देवेश कुमार सिंह ने अपने घर की पैदावार * श्री रामजीरा चावल *भेंट किया।
दिनांक 19 दिसम्बर 2020 अगहन सुदी पंचमी तिथि श्री राम सीता विवाह समारोह के अवसर पर शिवरीनारायण मठ में पधारे माननीय कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी , गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजे श्री महंत राम सुंदर दास महराज जी ,कलेक्टर यशवंत कुमार जी एवं पधारे अन्य सभी अतिथियों को , भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में ,छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रथम पंजीकृत एवं संरक्षित प्रजाति श्री रामजीरा धान *का चावल कांग्रेस के वरिष्ठ प्रतिनिधी देवेश कुमार सिंह द्वारा भेंट किया गया ,जिसे उनके पूर्वजों द्वारा लगभग 200 वर्षों से सुरक्षित एवं संरक्षित किया गया है।
अभी वर्तमान में विगत 40 वर्षों से उक्त श्री रामजीरा धान , को उनके बड़े भाई अंचल के उन्नत कृषक श्री दुष्यन्त कुमार सिंह जी द्वारा संरक्षित एवं सुरक्षित कर उत्पादन किया जा रहा है जो पूरे भारत देश में , वर्ष 2015 से उनके नाम से पूरे राष्ट्र में भारत सरकार द्वारा पंजीकृत किया गया है।