जिला पंचायत सदस्य सभापति श्रीमती भावना बोहरा पहुँचे खुटा

कुंडा न्यूज
जिला पंचायत सदस्य सभापति श्रीमती भावना बोहरा पहुँचे खुटा
गुरु घासीदास जयंती के पवित्र अवसर पर कुंडा मण्डल ग्राम पंचायत सुकली गोविंद के आश्रित ग्राम खुटा में सतनामी समाज द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में पहुँची श्रीमती भावना बोहरा जी जिला पंचायत सदस्य सभापति हुये शामिल ईस अवसर पर श्री बोहरा जी ने सतनामी समाज को सम्बोधित किया अपने उद्बोधन में सतनामी समाज को बताया कि हम सब को बाबा गुरु घासीदास जी के दिये गये उपदेश्य का अनुशरण करके बाबा जी के बताये मार्ग पर चले मनखे मनखे एक समान उच्च नीच के भेदभाव को छोड़ कर सब से समान रूप से प्रेम रखे इस अवसर पर सेवा राम कुर्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि , मोहन कुर्रे जनपद सदस्य कृष्णा चन्द्राकर सभापति कृषि स्थाई समिति पंडरिया महेंद्र घृतलहरे परमानंद शर्मा पूर्व मण्डल अध्यक्ष रडवीरपुर साथ मे नारी शक्ति बड़ी संख्या में पहुँची