छत्तीसगढ़
दैनिक समाचार पत्र कही-अनकही के ब्यूरो चीफ श्री लखन लाल चंद्रा (52 वर्ष) का 19 दिसम्बर 2020 की सुबह करीब पांच बजे निधन

लखन लाल चंद्रा
जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत अचरितपाली (मालखरौदा) के प्रतिष्ठित नागरिक एवं दैनिक समाचार पत्र कही-अनकही के ब्यूरो चीफ श्री लखन लाल चंद्रा (52 वर्ष) का 19 दिसम्बर 2020 की सुबह करीब पांच बजे निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम अचरितपाली में संपन्न हुआ। मुखाग्नि उनके सुपुत्र प्रकाश चंद्रा ने दी। अंतिम संस्कार में स्वजातीय बंधु समेत अंचलभर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। वे अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए। उल्लेखनीय है कि श्री चंद्रा पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में थे। वे विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को गहरा आघात पहुंचा है।
अजय शर्मा सबका संदेश जांजगीर