CPI_ किसान हित में पटवारी संघ की जायज मांगों को पूरी करे सरकार- तिलक पांडे
राजस्व पटवारी संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचा सीपीआई
कोण्डागांव। राजस्व पटवारी संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे सीपीआई कोण्डागांव के कम्युनिस्ट जिला सचिव तिलक पांडे ने कहा किसान हित में पटवारी संघ की जायज मांगों को तत्काल पूरी करे सरकार। ज्ञात हो कि पटवारी संघ कोण्डागांव से जुडे सभी पटवारीगण विगत 14 दिसम्बर से राज्य के अन्य क्षेत्रों की तरह एनसीसी मैदान कोण्डागांव में अनिश्चिकालीन आंदोलन पर डटे हुए हैं। उक्त आंदोलन स्थल पर सीपीआई कोण्डागांव के कम्युनिश्ट काफी संख्या मे जिला सचिव तिलक पाण्डे के नेतृत्व में पहुंचे और पटवारियों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
इस दौरान तिलक पाण्डे ने कहा कि छग. सरकार को आंदोलनरत पटवारी संघ की सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरी करते हुए, पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन आंदोलन को किसान हित में तत्काल समाप्त कर देना चाहिए। उक्त मामले में तिलक पाण्डे ने अपना तर्क दिया कि पटवारी संघ कोण्डागांव जिन 9 पटवारियों के हित संबंधी एवं कोण्डागांव जिले की बंदोबस्त जैसी मुख्य समस्या से संबंधी एक अन्य, इस तरह कुल 10 मांगों को लेकर अनिष्चितकालीन आंदोलन पर बैठा है उनमें से कई मांगे पटवारियों के स्वयं के हितों संबंधी तो हैं, मगर चूंकि पटवारी राजस्व विभाग का रीढ है और गांव हो या नगर, किसान हो या आम नागरिक जिसे जमीन संबंधी कोई भी काम कराना होता है, वे सभी पटवारियों पर आश्रित हैं तथा पटवारियों के आंदोलन पर डटे होने से उन्हें परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी सरकार देर सबेर पटवारियों की कुछ मांगों को पूरा करने का आष्वासन देते हुए पटवारियों से आंदोलन को समाप्त करेगी ही। अच्छा हो कि सरकार अधिक विलंब न करते हुए जल्द से जल्द पटवारियों की जायज मांगों को पूरा कर आंदोलन को समाप्त कराए, ताकि किसानों एवं आम नागरिकों को और अधिक परेषान न होना पड़े। इस मौके पर सीपीआई के शैलेष शुक्ला राज्य परिषद सदस्य, जयप्रकाश नेताम, दिनेश मरकाम, मुकेश मण्डावी, बिसम्बर मरकाम, रामचंद नाग, फगनू पोयाम, नंदलाल नेताम, रामकुमार नेताम, घनश्याम मरकाम, गंगाधर नेताम, कृष्णा नेताम, लक्ष्मीनाथ नेताम, धनसिंह नेताम आदि कम्युनिस्ट मौजुद रहे।