मुंगेली :अमर टापू गुरु घांसीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुंगेली :अमर टापू गुरु घांसीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुंगेली :– मुंगेली से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आगर नदी के किनारे बसा ग्राम मोतिमपुर जिसको अमर टापू के नाम से जाना जाता है में आज 18 दिसंबर गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में शामिल हुए ।
अमर टापू में गुरु घांसीदास बाबा का मंदिर भी स्थापित किया गया है ,जहाँ पर आगर नदी दो हिस्सों में बंटकर एक टापू आकार का रूप लेकर फिर से दोनों किनारा आपस में मिलकर आगे प्रवाहित हो जाती है जो कि बहुत सुंदर दिखाई देता है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अमर टापू को जिला मुंगेली के लिए पर्यटन स्थल बनाने की मांग की जिसका समर्थन मंत्री शिव डहरिया ,सतनामी समाज के गुरु रुद्र कुमार ,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू , बिलासपुर छाया सांसद अटल श्रीवास्तव साथ ही मुंगेली कांग्रेस के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं उपस्थित जन समूह ने भी किया ।
मुख्यमंत्री ने लोगों को गुरु घांसीदास के बताये रास्ते पर चलने का आग्रह किया साथ ही सतनामी समाज के लोगों को जाति विशेष न कहकर सत्य राह पर चलने वाला मानव समुदाय बताया । अंत में अमर टापू को पर्यटन स्थल बनाने का आस्वासन दे कर सभी को गुरु घांसीदास जयंती की शुभकामना देकर मुंगेली जिला में बने नये तहसील लालपुर चले गए
सबका सन्देश न्यूज
मनीष नामदेव मुंगेली