छत्तीसगढ़

जागृत युवा समिति अध्यक्ष छोटे भाई *घनश्याम श्रीवास जी

जागृत युवा समिति अध्यक्ष छोटे भाई *घनश्याम श्रीवास जी* आपकी सेवा भाव, हमें हमेशा प्रेरणा देती है कि जीवन में अगर किसी के काम नहीं आये तो इंसान नहीं हो,आप एक कुशल शिक्षक, आप में संगठन स्थापित करने की विलक्षण गुण है, जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति स्थापित किये और आप अपने इस जीवन काल में स्वयं 11 वां बार रक्तदान कर चुके है अन्य जनसेवी समाजिक संगठन का नेतृत्व करते हुए इस कोविड महामारी में अभुत पुर्वक प्रयास किये जिले के अभिन्न समाज सेवी, जनप्रतिनिधियों और लगभग हर क्षेत्र के लोगों के साथ कोरोना जंग लड़ने में मदद करने में आपका प्रयास हमेशा याद किया जायेगा |

आप हम जैसे युवाओं को लिए एक आदर्श बन गये हो। और आपके व्यक्तित्व का सबसे बड़ा बात यह है कि आप कभी श्रेय नहीं लेते और राजनीति से अपने आप को बहुत दुर रखते हो!

आप अपने इस नेक कार्य में स्वयं और पुरा परिवार को भी साथ लेकर चलते हो ग्राम स्तर पर पुरा परिवार सहित कोरोना काल जैसे विकट परिस्थिति में ब्लड डोनेट करा कर मिशाल पेश किये हो भ‌ईया!

आप और आपका परिवार हमेशा हंसता खेलता और उन्नति की अग्रसर रहें आपके कुल देवता की कृपा सदैव आप पर बनी रहे!

🙏😍❤️✨🎂🎉

Related Articles

Back to top button