Uncategorized

Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सीलमपुर में करेंगे रैली.. फिर करेंगे जनसभा को संबोधित, दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

Delhi Assembly Election 2025 | Source : ANI

नई दिल्ली। Delhi Assembly Election 2025 : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज दिल्ली के सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि गांधी देश की जनता की आवाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई मुद्दा होता है, गांधी वहां पहुंचते हैं और लोगों की आवाज उठाते हैं।

read more : Gas Station Explosion Latest News : यहां हुआ बड़ा हादसा.. गैस स्टेशन पर विस्फोट से लगी भीषण आग, 15 लोगों की मौत और कई लापता 

निजामुद्दीन ने कहा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को शाम 5:30 बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे।’ बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button