छत्तीसगढ़
युवा कांग्रेस NSUI ने किया शोभायात्रा का स्वागत व प्रसाद वितरण

*युवा कांग्रेस NSUI ने किया शोभायात्रा का स्वागत व प्रसाद वितरण*
*पंडरिया- 18 दिसम्बर गुरुघासीदास जयंती पर सतनामी समाज द्वारा शोभायात्रा निकाला गया डीजे बाजा की थाप के साथ जमकर अतिशबाजी की गई व सतनाम के जयकारे के साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला बच्चे युवा रैली में शामिल हुए समरूपारा घोघरा पारा बैरागपारा एक साथ सभी गाँधी चौक में एकत्रित हुए शोभायात्रा के स्वागत के लिए युवा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता गाँधी चौक में पंडाल लगा कर प्रसाद का वितरण किया*
*शोभायात्रा के स्वागत के लिए जिला महासचिव मनीष शर्मा NSUI के अध्यक्ष रविदास मानिकपुरी एल्डरमेन अकबर खान युवा नेता देव शुक्ला दीपेश जैन प्रिंस प्रताप बाली धुलिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे*