छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आई एंड ए जोन के अधिकारी और कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आई एंड ए जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य हो कि 08 दिसम्बरको आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से मनीष गोस्वामी, सहायक प्रबंधक, इन्स्ट्रूमेंटेशन, के पी बैजु, प्रबंधक, इन्स्ट्रूमेंटेशन एवं श्री सिद्वार्थ बेरा, वरिष्ठ प्रबंधक, इंकॉस तथा कर्म शिरोमणि पुरस्कार से जितेन्द्र कुमार, मास्टर ओसीटी, इन्कॉस, नितिष कुमार राय तकनीशियन इन्स्ट्रूमेंटेशन, टी वी नागेश्वर राव, तकनीशियन, इन्स्ट्रूमेंटेशन, गजेन्द्र कुमार, तकनीशियन इन्स्ट्रूमेंटेशन, हेमंत कनस्कर तकनीशियन इन्स्ट्रूमेंटेशन,राकेश कुमार बोरघरिया, एसीटी, इंकॉस एवं राजेन्द्र कुमार पाण्डे, चार्जमैन, इन्स्ट्रूमेंटेशन विभाग को सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कार्यक्रम के दौरान पुरस्कारों के संचालन और वितरण में सामाजिक दूरी के मापदंडों का पालन किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक आई एंड ए असित साहा, महाप्रबंधक इंकॉस पी अजय बाबू एवं महाप्रबंधक इन्स्ट्रूमेंटेशन संत कुमार केसकर ने पुरस्कार विजेताओं को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवनसाथी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक इन्स्ट्रूमेंटेशन  गौतम कुमार कुंडु, महाप्रबंधकसी एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक  भूपेन्द्र जंगपंगी तथा महाप्रबंधक एम पी सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button