छत्तीसगढ़

BEMETARA:ग्राम कंदई में अवैध गांजा बेचने की फिराक में दो आरोपी गिरफ्तार ,गांजा सहित 65500 रू. की संपत्ति जप्त

बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा जिले में हो रहे अवैध गांजा जुआ सट्टा चोरी व अन्य गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थाना ,चौकी प्रभारियों को आरोपियों को पकड़ने ऐसे कृत्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश जारी किये हैं बहुत दिनों से आसपास के क्षेत्रों में गांजा बेचने की शिकायत लगातार आ रही थी

इसी के तहत दिनांक 16.12 .2020 को जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बिना नंबर की एक डिस्कवर बाइक रंग काला जिसमें दो व्यक्ति सवार होकर नशीला पदार्थ गांजा को बेचने के लिए कुछ लोगों से चर्चा कर, ग्राम कंदई से निनवा की ओर जा रहे हैं, जिस पर तत्काल उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई , एसडीओपी राजीव शर्मा व थाना प्रभारी राजेश मिश्रा द्वारा तत्काल टीम को घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने टीम रवाना की गई , घेराबंदी कर उक्त वाहन का पीछा कर, उक्त बिना नंबर की वाहन डिस्कवर मे बैठे हुए
दोनों व्यक्ति इसमें पहले व्यक्ति का नाम आरोपी-कृष्णा पटेल उम्र 40 वर्ष ग्राम मोतेसरा दूसरा,, व्यक्ति राजेंद्र पटेल उम्र 42 साल ग्राम कंदई को मौके पर पूछताछ किया गया, जिन्होंने बताया कि हम लोगों के द्वारा कुछ दिनों से कम मूल्य में गांजा खरीद कर आसपास के क्षेत्रों में बेचा करते हैं, वाहन की तलाशी लेने पर दो भूरे रंग के 2 पैकेट में गांजा भरा हुआ था, दोनों पैकेट के गांजा को खोलकर तोलने पर 1700 ग्राम गांजा मौके से आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया , गांजे की कीमत -10,000 रू. अपराध में शामिल प्रयोग में लाए हुए वाहन कीमत 50000 रू.व दो मोबाइल कीमती 5500 रु. कीमती 65500 रू.को घटनास्थल पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए ,अपराध धारा- 20 ,ख, नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई की गई, न्यायालय पेश बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया, व इस कार्य में लिप्त अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिंह ठाकुर, आरक्षक संदीप साहू, पुरुषोत्तम कुंभकार, जितेंद्र वर्मा, हेमंत वर्मा शामिल रहे।
======
संजु जैन सबका संदेश न्युज.बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button