खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अब समस्याओं का निराकरण करने रिसाली निगम के लोग पहुंचेगे शिकायतकर्ता के पास

रिसाली निगम वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर का आगाज

भिलाई। किसी तरह की समस्या होने पर नागरिकों को लंबी दूरी तय कर निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं हैं। सुविधा और समस्याओं का निराकरण करने अधिकारी वार्ड के निर्धारित स्थान तक पहुंचेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री व स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू के मंशानुरूप एवं रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर आज रूआबांधा स्थित यादव चैक में जनसमस्या शिविर का आगाज किया गया।

शिविर अलग-अलग तिथियों में वार्डवार लगाया जाएगा। शिविर स्थल पर प्रभारी अधिकारी के रूप में उपअभियंता हिमांशु कावड़े, उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर व अखिलेश गुप्ता उपस्थित रहेंगे। 16 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर के लिए नोडल अधिकारी सहायक अभियंता बी. के. सिंह को बनाया गया। शिविर समाप्त होने के बाद प्राप्त आवेदनों की समीक्षा हर दिन आयुक्त महोदय करेंगे।

शिविर की शुरूआत रूआबांधा से

आज 16 दिसंबर को रूआबांधा बस्ती स्थित यादव चैक में शिविर लगाया गया। इसी तरह 17 को को रूआबांधा सेक्टर के दुर्गामंच सेंटथामस कॉलेज, 21 को रिसाली सेक्टर उत्तर, 22 को रिसाली सेक्टर दक्षिण वार्ड का शिविर दशहरा मैदान में लगाया जाएगा। इसके अलावा 23 को मरोदा सेक्टर के इस्पात क्लब, 24 को टंकी मरोदा के कल्याणी मंदिर के समीप, 26 स्टेशन मरोदा एचएससीएल कालोनी दुर्गा मंदिर के समीप, 28 को प्रगति नगर वार्ड के लिए निगम कार्यालय, 29 को रिसाली बस्ती वार्ड के लिए सांस्कृतिक भवन, 30 को नेवई भाठा के दुर्गा मंच, 31 दिसंबर को पुरैना के सामुदायिक भवन, 1 जनवरी को जोरातराई के सामुदायिक भवन और 2 जनवरी को डुण्डेरा के वार्ड कार्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा।

एक नजर प्राप्त आवेदनों पर

शिविर स्थल पर वार्ड वासियों द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु अधिकारियों को आवेदन सौंपे जिसमें राशन कार्ड नाम जोडऩे, सुधारने हेतु 9, नाली निर्माण हेतु 3, सार्वजनिक नलकुप 1, सार्वजनिक सिंटेक्स लगाने हेतु 1, डुप्लीकेट पट्टा बनाये जाने हेतु 1, पार्क निर्माण हेतु 1, पारिजात बी ब्लाक तालपुरी में नाली संधारण हेतु 1, नवीन मजदुर कार्ड 2, व बस्ती के विभिन्न समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु 1 आवेदन प्राप्त हुए।

नोडल अधिकारी पहुंचे शिविर स्थल

निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू शिविर स्थल पर पहुंचकर वार्डवासियों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश निगम के सहा. अभियंता व शिविर के नोडल अधिकारी बी. के. सिंह एवं उपअभियंता हिमांशु कावड़े को दिये। शिविर स्थल पर निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ पूर्व पार्षद राजेन्द्र रजक व मनोनित पार्षदों (एल्डरमेन) पे्रमचंद साहू, कीर्तिलता वर्मा ने भी लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सूने व निराकरण किये जाने की पहल निगम अधिकारियों से किये।

Related Articles

Back to top button