छत्तीसगढ़
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पद हेतु दावा-आपत्ति 23 दिसंबर तक।

अजय शर्मा सबका संदेश
बिलासपुर 16 दिसंबर 2020। एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र मड़ाई-1, पोड़ी-1, कारीछापर, कौवाताल-2 (मिनी) तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र कौड़िया-1, जांजी-1, नवागांव-1, पंधी-4 तथा देवरी-1 में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की गई थी। जिसका मूल्यांकन कर प्रारंभिक मूल्यांकन सूची चस्पा की गई है। जिसमें दावा आपत्ति 23 दिसंबर 2020 तक परियोजना कार्यालय सीपत में आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि पश्चात जमा किये जाने वाले दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।