कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय में “जन सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाना

*कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि कल दिनाँक 17 दिसम्बर 2020 दिन (गुरुवार) समय दोपहर 1.00 बजे कांग्रेस कार्यालय कवर्धा में राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी वन, पर्यावरण, आवास एवं विधि विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय में “जन सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाना है राज्य की कांग्रेस सरकार विगत 2 वर्षों में प्रदेश के गरीब,किसान,मजदूर सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान हेतु कई महत्वाकांक्षी सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन कर रही है इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित प्रमुखजनों को सम्मानित कर कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के 2 वर्ष के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।* जिसमें सभी ब्लाक अध्यक्ष गण वरिष्ठजन,ज़ोन,सेक्टर,वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण , सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,नगर पालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पुर्व पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सेवादल,किसान कांग्रेस,झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यगण सादर आमंत्रित हैं, एवं आप सब की उपस्तिथि अनिवार्य है।
टीप : चेहरे और नाक को ढंकने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं शारीरिक दूरी बनाए रखें।
——————————————-
नीलू चन्द्रवंशी
अध्यक्ष,
जिला कांग्रेस कमेटी
कबीरधाम छ.ग.