छत्तीसगढ़

ग्राम सिल्हाटी में हुआ युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन

ग्राम सिल्हाटी में हुआ युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन

कवर्धा, 15 दिसम्बर 2020। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र के कुशल नेतृत्व में विकासखंड बोड़ला और सहसपुर लोहारा ब्लॉक मे नवगठित युवा मंडल का युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें दोनों ब्लॉक के नवगठित युवा मंडल के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य हुए शामिल।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवा मंडल विकास सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विषय में जानकारी देते हुए ओंकार सिंह राजपूत राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए कार्य करता है। जिसमें युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वह जागरूक करने कार्य करता है। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय पर्व जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम विषय आधारित जागरूकता कार्यक्रम पौधारोपण स्वच्छता अभियान कौशल विकास उन्नयन के तहत सिलाई प्रशिक्षण कंप्यूटर प्रशिक्षण और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग भी दिया जाता है। युवा मंडल विकास सम्मेलन के सफल संचालन कर रहे पुरुषोत्तम निर्मलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक पंडरिया ने युवाओं को अपने गांव में युवा मंडल के साथ तालमेल बनाकर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहां नेहरू युवा केंद्र प्रत्येक वर्ष श्रेष्ठ कार्य करने वाले को 25000 का जिला स्तर में वार्ड दिया जाता है। जिसके लिए आप लोगों को काम कर छत्तीसगढ़ शासन छत्तीसगढ़ शासन से पंजीयन करा कर आप लोग भी वार्ड के वार्ड के लिए तैयारियां कर सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ओमप्रकाश मंडावी, चैनू पटेल, भीषण एवं रजवाड़ा किंगयुवा मंडल और युवती मंडल से गिरधारी ठाकुर, प्रेमराज, हेमलता सेन और विकास खण्ड सहसपुर लोहार एवं बोड़ला विकास खण्ड के नवगठित युवा मंडल सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button