छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्मित हो रहे मर्दस मार्केट का रघुवंशी ने किया निरीक्षण

टाइम डेडलाइन से पूर्व कार्य पूर्ण करने निगम कमिश्रर ने दिए निर्देश

भिलाई।  नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत पावर हाउस के समीप महिलाओं के उत्थान के लिए मदर्स मार्केट का भव्य रुप से निर्माण किया जा रहा है, जहां वे अपने द्वारा बनाया गए प्रोडक्ट का विक्रय कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकेंगी। बड़े शॉपिंग मॉल की तर्ज पर ड्रांईग डिजाइन के अनुरूप बन रहे मार्केट का निरीक्षण करने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी और मुख्य अभियंता सत्येन्द्र सिंह पॉवर हाउस पहुंचे और शिवाजी नगर जोन क्रमांक 4 के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए! ताकि महिला समूह इसका शीघ्र लाभ उठा सकें। निर्माणाधीन मार्केट परिसर का आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए भवन के भीतर टाईल्स, रंग रोगन, कैंटिन, पार्किंग, बाउंड्री वॉल निर्माण, डोम शेड कार्य की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समानांतर हो, किसी भी कार्य के लिए रुकावट न हो, निर्माणाधीन भवन के सामने ही अव्यवस्थित खड़े हुए वाहनों को हटवाने के निर्देश दिए!

उल्लेखनीय है कि महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल मदर्स मार्केट का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने श्री यादव की पहल से मदर्स मार्केट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद के विक्रय के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिल पाएगा और महिलाओं को तैयार उत्पाद की बिक्री की बड़ी समस्या से निजात मिलेगा! महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से मदर्स मार्केट के जरिए वृहद स्तर पर एक प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है जहां महिलाएं अपने हुनर, कला से बनाए हुए उत्पादों को विक्रय कर सकेंगी। निगम भिलाई में 3500 स्व सहायता समूह पंजीकृत है जिनसे प्रत्येक समूह में 10 महिलाएं जुड़ी हुई है! भिलाई निगम प्रशासन द्वारा समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर दिलाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं, अब मार्केट निर्माण होने के पश्चात तैयार किए गए उत्पादों को विक्रय कर पाएंगी! सर्वसुविधायुक्त परिसर में महिला समूहें अपने द्वारा बनाए गए उत्पाद का विक्रय करेंगी। निर्माणाधीन मार्केट के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने परिसर के चारों ओर हरियाली, पार्किंग स्थल, दुकानों का रिनोवेट, टाइल्स मार्बल लगाने के चले रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि टाइम डेडलाइन के पूर्व गुणवत्तपूर्ण कार्य पूर्ण करें! निर्माणाधीन मार्केट मुख्य मार्ग से लगा होने के कारण सभी क्षेत्रों की महिलाओं के आवागमन में भी सहूलियत होगी। भिलाई निगम द्वारा तैयार किए जा रहे एक करोड़ 48 लाख की लागत से सर्व सुविधा युक्त मदर्स मार्केट प्रदेश का पहला मार्केट होगा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button