Kondagaon_ मृतक किसान धनीराम को न्याय दिलाने अमित जोगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घेरा जिला कार्यालय
कोंडागांव। जनता कांग्रेश जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में सरकार द्वारा धान खरीदी में हुए गड़बड़ी के चलते कोंडागाँव जिले के मारंगपूरी गांव के मृतक किसान धनीराम के आत्महत्या मामले पर सरकार व प्रशासन की नीतियों को जिमेदार मान, परिवार को न्याय दिलाने हेतु सोमवार को जिला कोंडागांव कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया साथ ही महामहिम राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन दिया गया। इस घेराव में मृतक किसान धनीराम का पूरा परिवार साथ था।
अमित जोगी ने धान खरीदी के मामले पर सरकार की नीयत व प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जो कुछ भी कोंडागांव के जिले के किसान के साथ हुआ वह राज्य के लिए शर्म की बात है। जो किसान पिछले वर्ष अपने खेत से 100 क्विंटल धान सोसायटी में बेचता है, सरकारी कर्ज लेता है, उसी किसान को यह सरकार रकबा कम कर 11 क्विंटल धान खरीदने का टोकन देती है। इसी वजह से जब वह किसान कर्ज की चिंता में डूब आत्महत्या कर लेने जैसा घातक कदम उठा लेता है। इस दुखद घटना पर सरकार को चिंता कर अपनी नीति पर सुधार करने के बजाय, सरकार की शह पर जिला प्रशासन के द्वारा किसान की आत्महत्या पर नशे का आदि, डिप्रेशन का शिकार बता असंवेदनशील बयान दिया गया है,जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। जोगी ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हो, 25 लाख का मुवावजा व पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नोकरी की मांग सरकार के समक्ष रखी और कहा कि आगामी 17 दिसम्बर से पूरे राज्य में सरकार के वादों को याद दिलाने व किसान के खेत के हर दाने को उठाने की मांग को लेकर धान सत्यग्रह किया जाएगा।
घेराव के इस कार्यक्रम में कोंडागाँव जिला अध्यक्ष नरेंद्र नेताम, प्रदेश युवा जनता कांग्रेश के अध्यक्ष प्रदीप साहू, अजित जोगी छात्र संघटन प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के सयोजक नवनीत चाँद, अमित पांडे, बस्तर जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी, बीजापुर जिला अध्यक्ष संकनी चन्द्रिया, तँकेश्वर भारद्वाज ,सुजीत कर्मा, सन्तोष सिंह, सोनसाय कश्यप, भुवनेश्वर नाग, भरत कश्यप, शोभा गंगौत्री, बाबा जमील, ईश्वर बघेल, अमित कश्यप, एकता रानी, आदि भारी सँख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
http://sabkasandesh.com/archives/89752
http://sabkasandesh.com/archives/89748
http://sabkasandesh.com/archives/89573