छत्तीसगढ़राजनीतिक

नए कृषि कानून एक देश एक कृषि बाज़ार बनाने कि दिशा में ऐतिहासिक कदम- लता उसेंडी

कोंडागांव। हाल ही में पारित तीन महत्वपूर्ण किसानों से जुड़े बिल के समर्थन में तथ्यों एवं पहलुओं को रखते हुए प्रदेश स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस जिला मुख्यालय स्थित अटल सदन मे आयोजित हुई। उक्त वार्ता मे भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव, सांसद कांकेर मोहन मंडावी प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी एवं जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा द्वारा विस्तार से प्रकाश डालकर उक्त बिल के विरोध में व्याप्त भ्रम को दूर करने का प्रयास किया गया।

प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कृषि बिल पर कहा कि बंधनमुक्त राष्ट्रीय बाजार से किसानों की आय बढ़ेगी। वही दूसरी ओर एम एस पी सिस्टम जारी रहेगा अपितु किसान अधिक दाम के लिए खरीदार से मोलभाव कर सकते हैं। किसान एपीएमसी मंडियों में और बाहर भी, जहां दाम अधिक मिले, बेच सकते हैं। इससे फसल के मूल्यों में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव से मुक्ति मिलेगी। किसानों की आमदनी बढ़ेगी एवं उच्च मूल्य की नई किस्मों के लिए बाजार उपलब्ध होगा। फसल बुआई से पहले और कटाई के बाद, दोनों स्थिति में आवश्यकता से अनुरूप कमाई के बेहतर विकल्प मौजूद रहेंगे । ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक निवेश और इनोवेशन होगा जिससे ग्रामीण युवाओं में अधिक रोजगार के अवसर सुनिश्चित होंगे ।

कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर किसानों के साथ कई राउंड की बातचीत कर चुके हैं। किसानों को भ्रामक जानकारी दी जा रही है । उन्हें जानबूझकर उत्तेजित किया जा रहा है । खुद पीएम मोदी ने किसानों से कहा है कि कृषि बिल को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है ।

सुश्री लता उसेंडी ने किसान आंदोलन पर फैलाए जा रहे भ्रम पर कहा कि यह एक देश एक कृषि बाज़ार बनाने की दिशा में लिया गया ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि एमएसपी सिस्टम जारी है व आगे भी जारी रहेगा । किसानों को पूरी ताकत दी जाएगी कि वे उपज का मूल्य तय करें। भुगतान तय समय सीमा के अंदर करना होगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी औऱ जुर्माना लगेगा । अनुबंध पश्चात किसानों को बिचौलियों कि आवश्यकता नहीं रहेगी जिससे खारीदार सीधे खेत से उपज प्राप्त कर सकेंगे। विवाद की स्थिति में किसानों को सीधा न्यायालय नहीं जाना होगा अपितु स्थानीय विवाद निपटारण तंत्र के माध्यम से विवादों का निपटारा सुनिश्चित होगा। नया कृषि कानून किसानों को शोषण के भय के बिना समानता के आधार पर प्रसंस्करणकर्ता, एग्रीगेटर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा कारोबारियों, निर्यातकों आदि के साथ जुड़ने को सक्षम बनाएगा। उक्त प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी, किसान मोर्चा के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

http://sabkasandesh.com/archives/89573

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button