योजनाओं का हो बेहतर ढंग से क्रियान्वयन लोकसभा सांसद-श्री विजय बघेल

योजनाओं का हो बेहतर ढंग से क्रियान्वयन लोकसभा सांसद-श्री विजय बघेल
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
देव यादव
बेमेतरा 14 दिसम्बर 2020-लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल की अध्यक्षता में आज यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक आयोजित की गई है। समिति के अध्यक्ष सांसद श्री बघेल ने बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने एवं निर्माण से संबंधित कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती कुमारी जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बेरला रास बिहारी कुर्रे, थानखम्हरिया श्रीमती अंजना ठाकुर विधायक प्रतिनिधि श्री जावेद खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद श्री बघेल ने विभिन्न निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन कार्यों मे गुणवता का भी विशेष रुप से ध्यान रखा जावे। कलेक्टर श्री तायल ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्याें को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करायें।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव ने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी दी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 9574 लाख रूपए के कुल 7792 कार्य स्वीकृत किए गए है। इनमें मजदूरी पर व्यय 5413 लाख एवं सामाग्री पर व्यय 1282 लाख रूपए शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 31 हजार 119 आवास स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 20 हजार 982 आवास पूर्ण हो चुके है। लोकसभा सांसद ने जिले मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के संबंध मे जानकारी ली उन्होने इन केन्द्रों को माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।
सांसद श्री बघेल ने प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के संबंध मे जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा के अन्तर्गत फर्जी मस्टररोल के संबंध मे यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो इन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। सांसद ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 तक हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जायेगा इस संबंध मे जानकारी ली। श्री बघेल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध मे जानकारी लेते हुए कहा कि वास्तविक एवं जरुरत मंद लोगों को इसका लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली बिल अधिक आने के संबंध मे शिकायत की इस संबंध मे सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसका परीक्षण करने के निर्देश दिए।
सासंद ने बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना राष्ट्रीय जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनीकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया- ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोंड़ने बाबत्, टेलिकाॅम, रेलवेज, हाईवेज, वाटरवेज, माइन्स आदि जैसे अवसंचरना संबंधी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, एकीकृत विकास योजना, संसाधनों का केन्द्रीय असमाप्त पूल योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएमकेएसवाई, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, कमांड एरिया डेवलपमेंट एण्ड वाॅटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन की समीक्षा की।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395