शहर से गांव तक वर्चुअल मैराथन में दिखी हिस्सेदारी
शहर से गांव तक वर्चुअल मैराथन में दिखी हिस्सेदारी
देव यादव
बेमेतरा 14 दिसम्बर 2020-’’बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’’ को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर कल रविवार को पूरे प्रदेश के साथ-साथ बेमेतरा जिले में वर्चुअल मैराथन दौड़ सम्पन्न हुआ। विशेष बात ये रही कि गांवों में भी प्रतिभागियों ने प्रातः से दौड़ते हुए विडियो क्लिप बनाकर शोसल मिडिया पर हैशटैग करते दिखे, जबकि जिला स्तर पर खिलाड़ियों के अलावा जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारियों ने काफी उत्साह के साथ वर्चुअल दौड़ मंे हिस्सेदारी की।
बता दें कि जिले में वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए 1375 लोगों ने पंजीयन कराया था। कोविड 19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों ने सुरक्षित स्थानों पार्क, मैदान, सड़क में दौड़ लगाकर अपने फेसबुक तथा ट्वीटर पर अपलोड किए।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395