छत्तीसगढ़

पटवारी संघ ने खोला मोर्चा 9 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल शुरू

राजा ध्रुव।जगदलपुर – राजस्व पटवारी संघ के तत्वावधान में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर जिले के पटवारी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे

 

धान उपार्जन का कार्य चल रहा है, ऐसे में पटवारियों के हड़ताल पर जाने की घोषणा से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष तेज प्रकाश पांडे ने बताया कि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी चरणबद्ध आंदोलन कर रहें इससे पूर्व पटवारी संघ के द्वारा 01 से 13 दिसंबर तक काली पट्टी लगाकर सदस्यों ने काम किया। इसके बाद भी शासन का कर्मचारियों के साथ सहयोगात्मक रूख नहीं है। ऐसे सभी पटवारी 14 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।
यह प्रमुख मांगे
1. भुइयां की समस्या दूर करते हुए समाधान की मांग
2. जिनकी उम्र 45 साल या सेवाकाल 20 वर्ष से अधिक हो चुका हो उन्हें राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति किया जाए
3. विभागीय जांच पूर्ण न हो तब तक किसी भी पटवारी पर एफ आई आर दर्ज न हो
4. महगाई को देखते हुऐ फिक्स टीए 1000 प्रतिमाह किया जाए
5. स्टेशनरी भत्ता 1000 प्रतिमाह किया जाए और इसे प्रति वर्ष बढ़ाया जाए साथ ही कार्य संपादन करने के लिए कार्यलाय किराया दिया जाए
6.नक्सल प्रभावित जिलों में पटवारियों को नक्सली भत्ता प्रदान किया जाए
7. मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो
8. अतिरिक्त हल्के के प्रभार के लिए पटवारियों के मूल वेतन का 50 प्रतिशत राशि भत्ता दिया जाये
9. वेतन विसंगति दूर किया जाये

Related Articles

Back to top button