छत्तीसगढ़

जांजगीर चाम्पा शासकीय जमीन पर कब्जे की मची होड़,सहकारी विपणन संस्था की जमीन पर अवैध कब्जा,शिकायत के बाद तहसीलदार के साथ राजस्व अमला जमीन का सीमांकन करने पहुचा मौके पर ,हुआ पंचनामा,कार्रवाई जारी,

जांजगीर चाम्पा शासकीय जमीन पर कब्जे की मची होड़,सहकारी विपणन संस्था की जमीन पर अवैध कब्जा,शिकायत के बाद तहसीलदार के साथ राजस्व अमला जमीन का सीमांकन करने पहुचा मौके पर ,हुआ पंचनामा,कार्रवाई जारी,

सबका सँदेश कान्हा तिवारी जिला ब्यरो – जांजगीर चाम्पा जिले में साशकीय जमीन पर कब्जे की होड़ मच गई है, जिला मुख्यालय जांजगीर में भी केरा रोड पर मुख्य मार्ग से लगी सरकारी जमीन के कब्जे का मामला सामने आया है, सहकारी विपणन संस्था की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद आज तहसीलदार के साथ राजस्व अमला जमीन का सीमांकन करने मौके पर पहुचा, सीमांकन की सूचना पूर्व में ही दोनो पक्षों को दी गई थी, शिकायतकर्ता तो मौके पर पहुँच गया लेकिन दूसरा पक्ष नहीं पहुचा, कई घण्टे इंतजार करने के बाद आखिरकार तहसीलदार की टीम पंचनामा कर मौके से लौट गई, शिकायकर्ता का कहना है कि सहकारी विपणन संस्था को जो जमीन लीज पर मिली है, उस जमीन पर सिंघानिया परिवार द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, पहले लकड़ी टाल के आसपास की शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, और अब पेट्रोल पंप निर्माण करते हुए भी सामने की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, इधर तहसीलदार का कहना है कि प्रथम दृष्टया अतिक्रमण, अवैध प्लाटिंग और पेड़ो की कटाई नजर आ रही है, सीमांकन के लिए दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ, पंचनामा की कार्रवाई की गई है, आगे नोटिस देकर सीमांकन कराते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button