छत्तीसगढ़
शराब दुकानें बंद रहने का फायदा उठा रहे कोचिया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- लोकसभा चुनाव के दो दिन पहले 21 अप्रैल से जिले में शुष्क दिवस घोषित किए जाने से देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान बंद रखी गई है। इसका फायदा कोचिया उठा रहे हैं और शराब बेच रहे हैं। मामले में आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।उल्लेखनीय है शराब कोचिया पहले से ही शहर के कई स्थानों एवं ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब का भंडारण कर मनमाने कीमत पर बेच रहे हैं। आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की चुनाव में व्यस्तता का फायदा कोचिया उठा रहे हैं। विदेशी एवं देशी शराब शासकीय दर से दोगुना कीमत पर बेच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक रूप से अवैध शराब बेचा जा रहा है। पुलिस विभाग और आबकारी विभाग चुनावी ड्यूटी के कारण कार्रवाई नहीं कर रही है।
विज्ञापन समचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117