*राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन चालक नेत्र परीक्षण दिवस आयोजित*

*(तिरैया चौक मे वाहन चालकों का किया जा रहा नेत्र परीक्षण)*
बेमेतरा:- राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला बेमेतरा में 13 से 18 दिसंबर तक ’’राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन चालक नेत्र परीक्षण दिवस’’ मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला बेमेतरा के तिरैया चौक में भारी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नेत्र परीक्षण में कलर ब्लाइंडनेस, निकट दृष्टिदोष, दूर दृष्टिदोष प्रेस बायोपिक आदि का परीक्षण कर चश्मा नबंर, आई ड्रॉप्स भी दिया गया। सड़क हादसों का रोकने के लिए ट्रक चालको का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले ड्रायवर समय अभाव के चलते अपना नेत्र परीक्षण नहीं करा पाते है, जिसके कारण कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते है। उक्त नेत्र परीक्षण कार्यक्रम में श्री कमल नारायण शर्मा (डीएसपी), श्री अरविन्द भगत (आरटीओ ऑफिसर), डॉ. समता रंगारी नोडल अधिकारी (अंधत्व नियंत्रण), श्री कमलेश कुमार डड़सेना नेत्र सहायक अधिकारी, हाशिम खान नेत्र सहायक अधिकारी, श्री विकास मिश्रा (आरक्षक), श्री डोमन (आरक्षक) का सहयोग रहा। आज पहले दिन 76 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।