छत्तीसगढ़
स्टाॅफ नर्स का दस्तावेज सत्यापन 14 से 17 दिसंबर तक
स्टाॅफ नर्स का दस्तावेज सत्यापन 14 से 17 दिसंबर तक
सबका संदेश अजय शर्मा
बिलासपुर 12 दिसम्बर 2020। संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारा स्टाॅफ नर्स के पद हेतु सीधी भर्ती की प्रक्रिया के तहत मूल दस्तावेज सत्यापन 14 दिसंबर से 17 दिसंबर 2020 समय प्रातः 11 बजे से 5.30 बजे तक प्रति दिन 150 अभ्यर्थियों का प्रमाण-पत्र सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन का स्थान क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र सीपत रोड बिलासपुर है। सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज के साथ सभी प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति दो सेट में, जो स्वहस्ताक्षरित होना आवश्यक है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी अभ्यर्थियों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
क्रमांक 947/रचना