छत्तीसगढ़

नगर निगम के वार्ड 12 सिरगिट्टी में सरकार की योजना जल का शुभ आरम्भ।

नगर निगम के वार्ड 12 सिरगिट्टी में सरकार की योजना जल का शुभ आरम्भ। अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो व संभाग प्रमुख

आवर्धन योजना के तहत 9.50 करोड़ रुपये के कार्यो का आज शुक्रवार को भूमि पूजन सम्पन्न हुआ है।वार्ड 10 के पार्षद हलपुष्पेंद्र साहू ने बताया कि उक्त कार्यो के अंतगर्त एक बड़ी पानी की टंकी बनेगी व प्रत्येक वार्ड में पाईप लाईन बिछा कर पानी को समस्त वार्डो में सप्लाई किया जाएगा जिससे पानी की एक बड़ी समस्या में नियंत्रण होगा।मुख्य अतिथि निगम के सभापति शेख नजरुद्दीन ने कहा कि सिरगिट्टी भाजपा शासन के दौरान वर्षों से विकास को लेकर अछूता रहा है पर अब यहाँ काँग्रेस की सरकार विकास को लेकर एक मिसाल बनाएगी।काँग्रेस नेता राजेन्द शुक्ला ने कहा इस क्षेत्र का विधायक धरम लाल कौशिक कभी सिरगिट्टी के विकास कार्यों में रुचि नही लेता है। जल आवर्धन योजना के तहत कार्य की शुरुआत नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन व काँग्रेस नेता राजेन्द शुक्ला के हाँथो करवाया गया है कार्यक्रम के अंत मे पार्षद रवि साहू उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया व पार्षद सूरज मरकाम ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का सम्मान किया है।पंडित शिवम अवस्थी जी के द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन संपन्न कराया गया | इस दौरान वार्ड 10 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू,वार्ड 11 के पार्षद,रवि साहू,वार्ड 12 के पार्षद,सूरज मरकाम,पार्षद अजय यादव,सिरगिट्टी के वरिष्ठ काँग्रेसी नेता पवन साहू,सहित काँग्रेस के कार्यकर्ता व निगम कार्यालय के अधिकारियों सहित आम नागरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button