छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रचार थमने के बाद प्रतिमा ने लोक गायिका ममता चन्द्राकर के साथ किया डोर टू-डोर जनसंपर्क

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद कांग्रेसियों ने कई स्थानों पर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर के पक्ष में छत्तीसगढ़ी कलाकार ममता चन्द्राकर ने प्रचार किया। ममता चन्द्राकर के साथ साथ दुर्ग क्षेत्र के विधायक अरुण वोरा, लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिमा चन्द्राकर को पंजा छाप 2 नंबर बटन दबाकर विजय बनाये कहां, अरुण वोरा ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में विकास किया जा रहा है। वर्तमान सरकार द्वारा आप सभी लोकसभा में कांग्रेस को वोट देकर देश मे भी कांग्रेस की सरकार बनाये ताकि देश का विकाश हो सके। पाटन लोकसभा प्रभारी मनीष चन्दकार ने ग्राम झीठ, उफरा, कोपेडीह, महुदा, कापसी, जामगांव एवं विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। मनीष बंछोर ने अपने प्रचार के दौरान क्षेत्र की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा और जनता को प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को बताया गया। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने युवाओं की रैली निकाल कर पूरे भिलाई का दौरा किया और प्रतिमा चन्द्राकर के लिए वोट मांगा, देवेंद्र ने सभी युवाओं से देश मे युवा नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने हेतु पंजा छाप में वोट देने की मांग की। कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। जिसमें मोहलाई, कोटनी, नगपुरा, बोरई, दमोदा, खुर्सीडीह, खुरसुल, गनियारी, पीपरछेड़ी, हनोदा, कोढिय़ा,पाऊंवारा, खोपली, करहिडीह, पोराई, खम्हरिया, का दौरा किया और जनता से पंजा छाप में वोट देकर विजय दिलाने की अपील की। प्रतिमा चन्दकार के दुर्ग ग्रामीण दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता ने प्रतिमा को पूरा समर्थन देने की बात कही। दुर्ग ग्रामीण की जनता से प्रतिमा का पुराना सम्बंध उनको अच्छा परिणाम देगा।

Related Articles

Back to top button