मनोरंजन

मां अमृता सिंह से काफी मिलते हैं सारा अली खान के लुक्स, बुआ सबा अली खान ने डाली तस्वीर

अभिनेत्री सारा अली खान के बारे में अकसर यह कहा जाता है कि वह अपनी मां अमृता सिंह की कॉपी लगती हैं। अभिनेत्री अमृता सिंह और सारा अली खान के फीचर्स काफी मिलते-जुलते हैं। अब सैफ अली खान की बहन और सारा की बुआ ने भी ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक सी लगती हैं। सारा अली खान की तस्वीर से ऐसा लगता है कि वह युवा अमृता सिंह हैं। गुरुवार को सबा अली खान ने अमृता सिंह और सारा अली खान का एक फोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें दोनों के लुक्स बेहद शानदार लग रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ सबा अली खान ने कैप्शन में लिखा है, ‘शानदार हैं दोनों… माशाल्लाह।’ तस्वीर में सारा अली खान पीली और काली ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं अमृता सिंह की तस्वीर कुछ पुरानी है। उनकी तब की फोटो सबा अली खान ने शेयर की है, जब वह ऐक्टिंग करती थीं। निश्चित तौर पर सारा अली खान और अमृता सिंह के फैन्स को यह तस्वीर काफी पसंद आएगी। एक फैन ने सारा अली खान को लेकर तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपकी आखें और नाक पापा जैसी हैं, ओठ शर्मिला जी जैसे फेस कट और आईब्रो मां अमृता सिंह जैसे हैं।’

एक और फैन ने लिखा, ‘दोनों काफी हद तक एक सी दिखती हैं।’ एक फैन ने लिखा कि दोनों के लुक और टैलेंट एक जैसे हैं। सबा अली खान अकसर अपनी फैमिली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अपनी मां शर्मिला टैगोर के जन्मदिन पर उन्होंने अपने पेज पर कई तस्वीरें शेयर की थीं। मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सबा खान ने कहा था, ‘हैप्पी बर्थडे मा! आज  की स्टार। सितारे हमेशा चमकते हैं।यही नहीं हाल ही में उन्होंने अपनी बहन सोहा अली खान की शादी की तस्वीर भी शेयर की थी। इस तस्वीर में करीना कपूर, भाई सैफ अली खान, सोहा, कुणाल खेमू और खुद सबा नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सबा ने लिखा था, ‘शानदर समय !!! थ्रोबैक 2015।’ बता दें कि सारा अली खान इन दिनों फिल्म कुली नंबर वन में बिजी हैं, यह मूवी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 1995 में बनी गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है।

Related Articles

Back to top button