पुल के नीचे गिरी बाइक तीन की मौत जाइलो की ठोकर से
पुल के नीचे गिरी बाइक तीन की मौत जाइलो की ठोकर से
चांपा बिर्रा पत्नी व बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे ग्रामीण की बाइक को सामने से आ रही महिंद्रा जाइलो वाहन केरा बिर्रा हसदेव नदी पुल के ऊपर ठोकर मार दी।इस दुर्घटना से बाइक सवार तीन ग्रामीण पुल से नीचे जा गिरे और उसके मौके पर ही मौत हो गई इस दुर्घटना से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से की कीरित में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत की रीत निवासी तिवारी लाल साहू 50 वर्ष उसकी पत्नी संतोषी साहू 46 वर्ष और बेटा गोपी किशन 19 वर्ष अपने होंडा शाइन में सवार होकर आज दोपहर लगभग 1:30 बजे बिर्रा से अपने ग्राम किरीट नवागढ़ जा रहे थे इसी बीच दोपहर सिलादेही के हसदेव पुल के पास बाइक सवार पहुंचे थे। इसी दौरान सिलादेही निवासी विकास साहू 21 वर्ष पिता हेमंत साहू सतीश पंकज 24 वर्ष अपने जाइलो में सवार होकर अमरकंटक बिलासपुर से अपने घर सिलादेही लौट रहे थे। ईसीबी सिलादेही हसदेव पुल के ऊपर गुजर रही जाइलो ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना से बाइक में एक ही परिवार के तीन लोग बाइक के साथ पुल के नीचे जा गिरे और भाई पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फोकट इतनी जबरदस्त थी कि जाइलो का सामने हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना से बाइक सवार तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों सहित ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। साथ ही पुल के ऊपर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीओ पीबीएस कुटिया वीरा थाना प्रभारी तारीफ हरीश मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था बहाल किया। घटनास्थल पर तीन लोग की एक साथ मौत हो गई। एक परिवार के साथ हृदय विदारक घटना ने की रीत के लोगों को झकझोर कर रख दिया है इस दुर्घटना में सभी लोग सहम गए हैं। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।