छत्तीसगढ़

एनएसएस के तहत स्वयंसेवक फलेंद्र साहू ने किया एड्स के प्रति जागरूक*

*एनएसएस के तहत स्वयंसेवक फलेंद्र साहू ने किया एड्स के प्रति जागरूक*

देव यादव
धमतरी जिले के भैसामुड़ी में रासेयो पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर अध्ययन शाला इकाई की एनएसएस इकाई
एवं ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवक ने पोस्टर और स्लोगन आदि गतिविधियों के द्वारा गर्भवती माताओं और बच्चो को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। एनएसएस स्वयंसेवक फलेंद्र साहू ने बताया कि गत 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पूरे भारत में एड्स जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह लोगों को एड्स जैसी लाइलाज बीमारी के कारणों व बचाव के तरीके समझा कर लोगों को जागरूक किया गया।

स्वयं सेवक फलेंद्र साहू का कहना है कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। जिसके बारे में अधिकतर लोग अनभिज्ञ हैं और अज्ञानता व लापरवाही की वजह से इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। हमारा समाज एड्स रोगी को घृणा की दृष्टि से देखता है। ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि लोगों को इसके बारे में जागरूक करें उन्होंने लोगो को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button