खास खबरछत्तीसगढ़

दो भाइयो के बीच की लड़ाई शांत कराने पहुची पत्नी का पति ने रेता गला, मौके पर ही मौत, Wife’s husband strangled Rita, died on the spot, to calm the fight between two brothers

छत्तीसगढ़ / गरियाबंद पुलिस के मुताबिक अमलीपदर गांव में आज सुबह चाकूबाजी की घटना हुई है । छोटे भाई जगदीश सिन्हा व बड़े भाई त्रिलोचन सिन्हा के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीश ने बड़े भाई पर चाकू से हमला बोल दिया । दोनों भाई के बीच बचाव के लिये जगदीश की पत्नी मोंगरा बाई सामने आई तो, आवेश में आकर जगदीश ने अपने पत्नी मोंगरा के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया । मोंगरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 6 माह के मासूम के अलावा एक दो साल का बेटा भी है. घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है ।  हालांकि परिवार विवाद की जानकारी सामने आ रही है ।

Related Articles

Back to top button