खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डीएसपी से बीच सड़क पर लूटपाट करने वाले आरोपी फरार, Accused absconding from DSP for looting on the road

भिलाई / पठानकोट | डीएसपी से बीच सड़क लूट की घटना हो  गयी । आरोपी तमंचा दिखाकर डीएसपी की वर्दी और उनका पिस्तौल लूट कर फरार हो गया । इसकी शिकायत होने के बाद भी डीएसपी से बीच सड़क पर लूटपाट करने वाले आरोपियों को अब तक पता नहीं लगा है । डीएसपी से बीच सड़क पर लूट की घटना अमृतसर के गुरु अर्जुन देवनगर के पास की बताई गई है । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसटीएफ में तैनात डीएसपी सिकंदर सिंह अपनी कार से बेटी को लेकर अपना उपचार कराने फीजियोथेरेपिस्ट के पास जा रहे थे, कि रास्ते में गुरू अर्जुन देव नगर के पास एक बाइक में सवार तीन लोगों ने उनकी कार के आगे अपनी बाइक टिका दी । जिसके चलते डीएसपी ने अपनी कार रोक दी । उनके कार रोकते ही लुटेरे डीएसपी के सिर पर पिस्तौल टिका दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें कार से नीचे उतरने के लिए कहा। उनके कार से उतरते ही लुटेरे उनकी कार लेकर फरार हो गयी । कार के अंदर डीएसपी की वर्दी,पिस्तौल अन्य जरूरी कागजात भी रखा हुआ था । पुलिस में हड़कंप एक बड़ी अधिकारी से सरेआम हुई लूट की खबर मिलने से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है । सूचना मिलती ही पुलिस अज्ञात लुटेरों की पतासाजी में जुट गई है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है । आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने पठानकोट से लेकर तरनतारन तक तगड़ी नाकेबंदी कर रखी । फतेहगढ़ के चूडिय़ा रोज निवासी डीएसपी सिकंदर सिंह के पैरों में हमेशा दर्द रहता है । इसके चलते वे अपना उपचार कराने फिजियोथेरेपिस्ट के पास जाते हैं। घटना वाले दिन भी वे अपनी कार में बेटी के साथ उपचार कराने फिजियोथेरेपिस्ट के पास जाने के लिए निकले थे,कि रास्ते में लूट का शिकार हो गए । पुलिस को अंदेशा है कि इस कांड में उनके कोई परिचित का हाथ है। फिलहाल पुुलिस अपने अलग-अलग नजरिए से इस मामले की जांच में जुटा है ।

 

 

Related Articles

Back to top button