खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुर्सीपार भिलाई में नाबालिक का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, Accused of kidnapping a minor arrested in Khursipar Bhilai

भिलाई  / खुर्सीपार पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी रितेश देवांगन निवासी खुर्सीपार को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया । नाबालिग के कोर्ट में धारा-164 के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,376 और 4/6 पोक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार करके मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । खुर्सीपार थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ध्रुव ने बताया कि 10 सिंतबर को 17 वर्षीय नाबालिग की मां ने बेटी के घर से अचानक गायब होने की शिकायत की थी । इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत केस दर्ज किया था । इसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी । सोमवार को अचानक नाबालिग आरोपी रितेश से साथ घर पहुंच गई । दोनों को एक साथ देखकर नाबालिग की मां ने बिना देरी किए पुलिस को जानकारी दे दी । सूचना मिलते ही महिला आरक्षक समेत अन्य स्टॉफ महिला के घर पहुंच गया । नाबालिग और आरोपी को थाने ले आयी । नाबालिग को रात को दुर्ग स्थित सखी सेंटर में रखवाया गया । सुबह उसका कोर्ट में बयान कराया गया । इसके बाद पता चला कि आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर उसे अपने साथ ले गया था । आरोपी उसे नागपुर, बिलासपुर, मुंगेली में रखकर शारीरिक संबंध बना रहा था । मंगलवार शाम को पुलिस ने नाबालिग को सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया है ।

 

Related Articles

Back to top button