हजरत रूमी शाह बाबा का उर्सपाक मनाया गया बड़े ही धूमधाम से
सांसद विजय बघेल और विधायक वोरा ने चढाई चादर और किये दुआ
दुर्ग। हर साल की तरह इस साल भी केलाबाड़ी में हजरत सूफी जलालुद्दीन खिज्र रूमी शाह रहमतु अल्लाह बाबा का उर्सपाक सूफी सफीउद्दीन सादी मियां के जेरे परस्ती में अकीदतमंदों ने कोरोना के कारण सरकार के सभी गाईड लाईन का पालन करते हुए सेनीटाईजर और मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े ही धूमधाम से मनाया। उर्सपाक में पहुंचकर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल और दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा भी पहुंचे और फूल,माला,चादर चढाकर देश और प्रदेश के लिए दुआएं की।
हजरत सूफी जलालुद्दीन खिज्र रूमी शाह रहमतुअल्लाह अलैह बाबा के मजार के गद्दी नशीन सूफी सफीउद्दीन शादी मियां ने बताया कि इस उर्सपाक में दुर्ग-भिलाई सहित देश के कई जगहों से रूमी बाबा के अकीदतमंदों ने यहां पहुंचकर चादर चढाये और कोरोना को खत्म होने के साथ ही अपने और देश की खैरो-बरकत और देश में अम्नो-सुकूं के लिए दुआएं की। उर्सपाक को कामयाब बनाने में सूफी कमालुद्दीन जामी,सूफी आरिफ भाई,इनामुद्दीन सूफी,सूफी जुनैद,सूफी जावेद,सूफी नावेद सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का विशेष रूप से सहयोग रहा।