मास्क चेकिंग अभियान की मोबाइल टीम, रात्रि में भी दुकानों, से लिया जा रहा है जुर्माना

निगम आयुक्त रघुवंशी के नेतृत्व में शहर के सभी इलाकों में पहुंच रही है मास्क चेकिंग अभियान की मोबाइल टीम, रात्रि में भी दुकानों, सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वालों से लिया जा रहा है जुर्माना
4 दिनों में 2146 लोगों पर कार्रवाई, 187500 रुपए लिया गया जुर्माना
भिलाईनगर / भिलाई निगम की टीम पूरे शहर में घूम-घूम कर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना ले रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है। जो भी मास्क नहीं लगाया है उनसे अर्थदण्ड लिया जा रहा है। मार्केट एवं सार्वजनिक क्षेत्र, चौक चौराहा और गली, मोहल्लों पर निगम की मोबाइल टीम पहुंच कर कार्रवाई कर रही है। दिन में तो टीम चालानी कार्रवाई कर ही रही है इसके अलावा रात्रि में भी दुकानों एवं व्यवस्तम इलाके में निगम की टीम पहुंच रही है। गुरूवार को निगम भिलाई की टीम ने आयुक्त रघुवंशी की उपस्थिति में बीएसपी के व्यवस्तम मार्केट सिविक सेंटर एवं सेक्टर 06 मार्केट में दुकानों व आने-जाने वाले लोग जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उन पर जुर्माना की कार्रवाई की। बीएसपी क्षेत्र में 127 लोगों से 44000 रूपये जुर्माना गुरुवार की रात्रि को वसूल किया गया। इस दौरान एक दुकानदार द्वारा जुर्माना देने से इंकार किया जा रहा था जिसे आयुक्त ने सील करने की चेतावनी दी तब जाकर दुकानदार द्वारा जुर्माना की राशि प्रदाय किया गया। आज मास्क चेकिंग अभियान की टीम ने आकाशगंगा सब्जी मार्केट, सुपेला घड़ी चौक, गदा चौक, अवंतीबाई चौक, नेहरू नगर चौक, नंदनी रोड, ओम शांति ओम चौक एवं हुaडको में मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की। 4 दिनों की कार्रवाई की बात करें तो 2146 लोगों से 187500 रुपए जुर्माना वसूल किया जा चुका है। मोबाईल टीम में कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, सहा. राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर, एमएस सोरी शरद दुबे एवं संजय वर्मा तथा इनकी टीम मौजूद रही ।