किसानो के हित में सड़कों पे उतरी कांग्रेस पार्टी मोदी के कृषि कानून का विरोध में
*किसानो के हित में सड़कों पे उतरी कांग्रेस पार्टी मोदी के कृषि कानून का विरोध में*
मुंगेली :–कृषि कानून के विरोध में 8/12/20 को राष्ट्र व्यापी हड़ताल का आह्वान किसानों के द्वारा किया गया था जिसकी कांग्रेस सरकार की पूर्ण समर्थन में आज जिला मुंगेली में भी एक दिवसीय बंद का असर दिखा
व्यापारी भी किसानों के समर्थन में अपनी अपनी दुकानें बंद रखी।आगे भी अगर केंद्र सरकार किसानों के पक्ष में निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन जारी रखने की बात कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैश ने कही
कांग्रेस समर्थित किसान आंदोलन में जिला मुंगेली के कांग्रेस पदाधिकारियों सहित किसान भी रोड में घूम घूम कर अपने समर्थन में दुकान बंद करने की अपील की
जिले के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. नेताओं ने एकस्वर में कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की. साथ ही केंद्र सरकार से किसानों के हित में फैसला लेने की बात कही.
मनीष नामदेव