छत्तीसगढ़

द फायर के सम्पादक संजय अयोध्या में हुए सम्मानित

अयोध्या में सम्मानित हुए कबीरधाम जिले के युवा पत्रकार संजय यादव

 

कवर्धा-देश की पावन धरा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में पिछले दिनों श्री हनुमान गढी मंदिर के पूर्व गद्दीनशीन श्री श्री 108 शी रमेश दास जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेश के लोग शामिल हुए। इस मौके पर महाराज जी के उत्तराधिकारी महंत श्री कल्याण दास जी महाराज द्वारा देश हित और समाज हीत में कार्य करने वालों आशीर्वाद स्वरूप सम्मानित किया गया।

जिसमें छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के युवा पत्रकार व “द फायर न्यूज ” के एडिटर इन चीफ संजय यादव को महंत श्री कल्याण दास जी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस सम्मान के लिए पत्रकार संजय यादव ने महाराज जी का आभार व्यक्त किया।

आपको बता दें कि ‘”द फायर न्यूज” ‘ के एडिटर इन चीफ संजय यादव ने पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद राजधानी रायपुर के अलग अलग मीडिया हाउस में अनुभव प्राप्त करने के बाद कम उम्र में ही एडिटर का पद संभाला और ग्रामीण से लेकर शहरी समस्याओं तथा जनता की मुद्दों को बेबाकी से उठाया। साथ ही आप कबीरधाम जिले में रचनात्मक और डिजिटल पत्रकारिता में नया आयाम लिखने के तौर पर जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button