खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
खम्हरिया में डा.आम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

भिलाई। डॉ आंबेडकर चौक वार्ड 1 खमरिया भाटा भिलाई में महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया पदाधिकारियों ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई तथा सामूहिक वंदना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर सुरेश कंवर ,आशीष चौहान, प्रदीप सारवा, हरीश कुमार लहरी ,हेमंत बंजारे ,हितेश सारवा, प्रमोद बंजारे ,जितेंद्र कंवर, वेदिका बंजारे ,हरीश बंजारे ,संजय बांधे , पुलकित चौहान ,शुभम रामटेके ,शशिलता ,इंद्रोतीन धनकर, राकेश धनकर, अरविंद रामटेके, दीक्षांश बंसोड ,सुनीता पटेल आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी सुनीता पटेल ने दी
000