छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सवा सौ बच्चों और वृद्धों ने कराया शिविर में जांच और ली दवाई

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पोटियाकला वार्ड अटल आवास के पास,गंजपारा पारा वार्ड मग्गा होटल के पास, आदित्य नगर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में, और शिवपारा वार्ड 34 कंडरा पारा क्षेत्र में किया गया। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविरों में आज 34 वृद्धजनों, 47 पुरुष, 61 महिलाए और 89 बच्चों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराये। इस प्रकार 204 मरीजों ने नाम दर्ज कराकर 156 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई लिये । 39 लोगों ने टेस्ट कराया और 6 लोगों का श्रमिक पंजीयन किया गया ।

कल निगम सीमा क्षेत्र के आजाद वार्ड में चांदमारी डिपरा गौरा चैरा अखाड़ा भवन के पीछे, पोटियाकला वार्ड दक्षिण के कुंदरापारा पोटियाचैक आबादी पारा में वार्ड 21 तितुरडीह वार्ड के सामुदायिक भवन स्वास्थ्य केन्द्र में, तथा वार्ड 35 बाबा रामदेव मंदिर वार्ड महिला भवन पार्षद निवास के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । वार्ड निवासियों ने अपील है कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप आयोजित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का लाभ अवश्य उठायें। अपने ओर अपने परिवार के सदस्यों की नि:शुल्क जांच कर नि:शुल्क दवाई प्राप्त कर स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें ।

Related Articles

Back to top button