छत्तीसगढ़

वन मंत्री श्री अकबर ने हाथी द्वारा मारे गए एक मृतक के परिजन को 30 लाख रूपए का चेक सौंपा

वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कल राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में मृतक स्वर्गीय श्री मुकेश पाण्डे के परिजन को एक्सिस बैंक से प्रदत्त राहत राशि 30 लाख रूपए का चेक सौंपा। श्री अकबर ने एक्सिस बैंक के इस कार्य की भरपूर सराहना की। गौरतलब है कि वन मण्डल धरमजयगढ़ में कार्यरत वन कर्मी स्वर्गीय श्री पाण्डे की एक वर्ष पूर्व हाथी के हमले से ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। यह राशि एक्सिस बैंक की ओर से मृतक वन कर्मी के परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया है। स्वर्गीय श्री पाण्डे द्वारा एक्सिस बैंक में सैलरी खाता खोला गया था जिसमें उनकी सैलरी आती थी। एक्सिस बैंक द्वारा 2016 में शुरू की गई एक योजना के तहत यह राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, अपर प्रधान मुख्य संरक्षक श्री अरूण पाण्डेय तथा एक्सिस बैंक के श्री देवेन्द्र कुमार साहू, श्री अंशुमान सामंत्रय, श्री प्रतीक ढोडी तथा श्री दीपक, छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के श्री सतीश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button