छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

बेमेतरा जिले में लगातार दूसरे दिन फिर दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को भी दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। रविवार को बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड दो निवासी कोरोना संक्रमित पुरुष तथा बेमेतरा ब्लाक के ग्राम कठिया से एक कोरोना पाजिटिव पुरुष की मौत आंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है।

रविवार को शाम छह बजे तक 26 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें बेमेतरा ब्लाक के नगर पालिका क्षेत्र के शहरी क्षेत्र से चार, वार्ड 20, दो, एक, चार से एक-एक, बेमेतरा ग्रामीण क्षेत्र के बहुनवागांव, खंडसरा से एक-एक, बेरला ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के रांका से एक, साजा ब्लाक के थानखम्हरिया से दो, साजा ब्लाक ग्रामीण क्षेत्र के सहसपुर से दो, नवागढ़ विकास खंड के शहरी क्षेत्र से एक, नवागढ़ ब्लाक ग्रामीण क्षेत्र के झाल,कातलबोड़, पुटपुरा से एक-एक, कटई से पांच, पेंड्री से दो मरीज शामिल हैं।

लोग हो गए हैं बेपरवाह

दीवाली त्यौहार में जैसे ही बाजार खुला तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि त्यौहार समाप्त होने के बाद बाजार की भीड़ों में अकुंश लगेगा, लेकिन अब तक वैसी स्थिति नजर नहीं आ रही है, लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। इस दौरान न तो मास्क का उपयोग किया जा रहा है और न ही शारीरिक दूरी का पालन।

अब तक यह है स्थिति

बेमेतरा जिले में अब तक 4069 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 3587 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 436 है। जिले में अब तक 46 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button