खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मर्चेन्ट मिल में आयोजित लियो वर्कशॉप में एक दूसरे से सीखा हूनर, Hunner learned from each other in Leo workshop held at Merchant Mill

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेन्ट मिल में मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा 02 दिसंबर को बीएसपी एवं डीएसपी के कार्मिकों हेतु लियो वर्कशॉप (लर्निंग फ्रॉम इच अदर) का ऑनलाइन किया आयोजन। इस ऑनलाइन एलईओ कार्यशाला में बीएसपी व डीएसपी के मर्चेन्ट मिल एवं बीएसपी के गुणवत्ता व एसएमएस-3 के कास्टर जैसे सहयोगी विभागों के प्रतिभागीगण शामिल हुए।  एलईओ कार्यशाला में बीएसपी के मर्चेंट मिल्स के साथ ही दुर्गापुर स्टील प्लांट में सामना की जाने वाली समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया ताकि इष्टतम निष्पादन और उत्पादकता में सुधार किया जा सके। जिन मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें फर्नेस क्षेत्र में हीटिंग प्रैक्टिसेस, गैस कैलोरी वैल्यू, विशिष्ट ईंधन खपत, बिलेट साइज और केमेस्ट्री शामिल हैं। इसके अलावा प्रचालन और रखरखाव प्रणाली, मिल क्षेत्र में रोल टूटने और विशिष्ट बिजली की खपत, उपयोग किया गया सिस्टम, डिस्पैच क्षेत्र में रेल डिस्पैच रोड का अनुपात, बंडल का वजन और लागत पैरामीटर आदि विषयों पर भी गहन चर्चा की गई। इस कार्यशाला में जहाँ बीएसपी टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक प्रभारी (बीबीएम, डब्ल्यूआरएम एवं मर्चेन्ट मिल) श्री अजय बेदी ने किया वहीं डीएसपी टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल-प्रचालन) बी के बैद्य द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button