माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित’लिबास ने जरूरतमंदो की बांटे गरम शाल, ‘Libas distributed hot shawls for the needy’, run by Maa Sharda Samarthya Charitable Trust

ठण्ड को ध्यान मे रखते हुए शनिवार को शाम 4 बजे सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को शॉल का वितरण किया गया। मँा शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते है साथ ही साथ अनेक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है ं जिसमें गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुँचाया जा सके एवं उनका किसी न किसी प्रकार से सहयोग किया जा सके। कोरोना महामारी के समय भी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा निरंतर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन एवं मास्क की व्यवस्था की गई। संस्था के सदस्य अशोक सूरी, एम.सी.जैन, अमित श्रीवास्तव, श्रीलेखा वेरूलकर,डॉ. अनिल चौबे, डॉ. संतोष राय, फजल फारूकी, रमेश पटेल का शॉल वितरण जैसे नेक कार्य का सुझाव एवं सहयोग देनेे हेतु ट्रस्ट के अन्य सदस्यों द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के सदस्यों में डॉ. मि_ ू, सी.ए. प्रवीणबाफना, केतन ठक्कर ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करायी साथ ही ट्रस्ट के उपस्थित वालिंटियर में प्रमुख रूप से काजल सिंह, अविनाश बघेल, प्रीति शर्मा, किशन मिश्रा, साब्या फिरदोष, अनुष्का पाठक, रितेश राय, तेजस साहू, पारसप्रीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।