पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंधक अपने दिए गए आस्वासन से बार बार मुकर रहे हैं इस लिए आमरण अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल

पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंधक अपने दिए गए आस्वासन से बार बार मुकर रहे हैं इस लिए आमरण अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल
आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल श्रमिक कल्याण संघ पंडरिया कबीरधाम द्वारा तहसीलदार के हाथों कलेक्टर सर को ज्ञापन सौंप कर श्रमिक मजदूर भाई अपनी मांगों को लेकर आमरण अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने के लिए जिलाधीश महोदय,एसपी ऑफिस,छेत्रिय वन मंत्री मान.मो अकबर जी व छेत्रिय विधायक ममता चंद्राकर जी,क्षेत्र थाना एवं कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को मांगने के लिए ज्ञापन सौंपा गया अगर 24 घंटे के अंदर मांग पूरी नहीं होती तो
अमरण अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल मैं श्रमिक मजदूर भाई बैठेंगे और पूर्व में 14 अगस्त को कारखाना प्रबंधक द्वारा दिनांक 14/08/2020 अगस्त को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिये गय थे तो उस समय कारखाना प्रबंधक आस्वासन दिया था कि अभी कुछ लोगो को मेंटेनेंस में काम मे बुला रहा हु उसके बाद सीजन में सबको काम मे बुला लूंगा करके अस्वास दिए थे उसके बाद फिर दोबारा गए तो हा ठीक है सीजन गन्ना पेराई चालू होगा तो सबको काम मे बुला लिया जाएगा करके बोले थे
लेकिन अब गन्ना पेराई शुरू हुआ तो कारखाना प्रबंधन अपने पूर्व में दिए गए आश्वासन से दोबारा बार-बार आस्वासन देकर मुकर रहा है
श्रमिक मजदूर भाइयों का 6 सूत्री मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था जिससे आज कारखाना प्रबंधक अपने बातों बार-बार से मुकर रहा है जिसे मजदूर भाइयों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
अजित साहू