अहिवारा ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल ने कृषि बिल 3 के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201205-WA0062.jpg)
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की कलम
कैबिनेट मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार जी के निर्देशानुसार और प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार एवं दुर्ग जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लक्ष्मी नरसिम्हा के मार्गदर्शन में और अहिवारा कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक एवं अहिवारा महिला कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुल्ताना बेगम के नेतृत्व में कृषि बिल 3 के विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम नंदनी अहिवारा तहसीलदार श्री राजेंद्र चंद्राकर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा,अहिवारा महिला कांग्रेस सेवा दल की कर्तव्यनिष्ठ महिलाएं अपने मजबूत संगठन के साथ एकजुट नजर आए सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित बिल का हम विरोध करते हैं साथ ही संपूर्ण देश में हो रहे किसान वास्तव में किसान हितेषी बिल ना होकर पूंजी पतियों और उद्योगपतियों के हितों में पारित किए गए प्रतीत होते है, वही कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुल्ताना बेगम ने कहा कि उक्त विधेयकों से देश का समाजिक आर्थिक और प्रजातांत्रिक ढांचा कमजोर होगा, देश की बहुसंख्यक आबादी जो की कृषि और उससे जुड़े व्यवसायों पर निर्भर है एक तरह से पूंजीपतियों की गुलामी की ओर जाती हुई प्रतीत होती है,, कृषि सुधार के नाम पर लाए गए उक्त विधेयक वास्तव में किसान और कृषि क्षेत्र के विरोधी हैं,अपने देश के किसानों की जो चिंताएं हैं उनके समर्थन में हम कांग्रेस सेवा दल के लोग कृषि सुधार विधेयक 2020 के तीनों विधेयकों को समाप्त करने की मांग आपसे कहते हैं, एवं लोकतंत्र के हित में उक्त मांगों पर तुरंत निर्णय करेंगे,
विशेष रूप से शामिल इंटक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, पूर्व पार्षद कुंवर सिंह चौहान, धर्मदास अनुरागी, अफसाना बेगम, प्रेमवती, उर्मिला, सतरूपा, नीरा साहू, शकीला बानो, निर्मला बाई, आदि शामिल,थे एवं 50 महिलाओं ने ज्ञापन सौंपने में अपना सहयोग प्रदान किया,