खास खबरछत्तीसगढ़

धमतरी जिले में प्रेमी से शादी करने से मना करने पर युवती ने बांध में लगा ली छलांग, The girl jumped into the dam after refusing to marry her lover in Dhamtari district

छत्तीसगढ़ / धमतरी जिले में प्रेमी से शादी करने से मना करने पर युवती ने बांध में छलांग लगा दी है. फ़िलहाल युवती को बचा लिया गया है और अभी स्वस्थ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्री थाना क्षेत्र की है. जहां ग्राम शकरवारा निवासी 23 वर्षीय यशोदा ध्रुव अपने मौसा मौसी के घर अर्जुनी में रहती है. युवती ने कुछ सालों पहले ही एक युवक से प्रेम विवाह किया था, जिसके दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद से ही युवती अपने मौसा मौसी के साथ उनके घर में रह रही है. इस दौरान युवती को अपने मामा के बेटे के साथ प्रेम हो गया और दोनों एक दूसरे के साथ शादी भी करना चाहते थे. लेकिन युवती के माता पिता को ये शादी मंजूर नहीं थी. इस बात से नाराज युवती ने आज गंगरेल बांध पहुंचकर अंगारमोती मंदिर के पास छलांग लगा दी. युवती को डूबता देख आसपास के लोगों ने बिना देर किये बांध में कूदकर डूब रही युवती को पानी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Related Articles

Back to top button