छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने शा. स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा देखिए रिपोर्ट….



कवर्धा जीवन यादव (सबका संदेश) अभाविप कार्यकर्ताओ ने ऑनलाइन क्लासेस की समस्या को देखते हुए ऑफलाइन क्लास लगाने की मांग की क्योकि ऑनलाइन कक्षा में ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्र में छात्र-छात्राए नेटवर्क के कारण नहीं जुड़ पाते, आर्थिक स्तिथि न होने के वजह से एनंड्राईडफोन नही होने से क्लास अटेंड नही कर पाते है व छात्र छात्राए टीचर से इंटरेक्ट नही हो पाते लंबे समय से मोबाईल का स्तेमाल करने से मोबाईल गर्म व दुर्घटना बना होता व ऑनलाइन क्लासेस से साईस व साईस प्रैक्टिकल करना संभव नही है और रेगुलर छात्र – छात्राओं को बुक देने के लिये ज्ञापन सौंपा गया तथा प्राचार्य द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए 7/12/2020 से रेगुलर विद्यार्थी को बुक प्रदान करने तिथि निकाला गया जिसमे नगर मंत्री नितिन वर्मा ,छात्रा प्रमुख गीता धुर्वे,हेमलता, छत्रपाल वर्मा,अजय चंद्रवंशी, ओमप्रकाश मानिकपुरी,हेमू,युवराज विश्कर्मा, युवराज, पेखन,चमन,सुभाष साहू सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button