ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आगाज

*ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आगाज*
विगत रविवार 29 नवंबर को फ़लक फाउंडेशन दिल्ली के ऑनलाइन मंच द्वारा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस गायन प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे कवि कवित्रीयों ने भाग लिया ।
फलक फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ नेहा इलाहाबादी के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार से पधारे वरीय शिक्षक सहा रचनाकार आदरणीय श्री राम राय ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान से विष्णु शर्मा हरिहर जी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमेरिका से बहन श्वेता सिन्हा जी कार्यक्रम के अंत तक बने रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता औरंगाबाद के वरीय कवि लेखक आदरणीय धनंजय जयपुरी जी ने किया । साथ ही साथ आगत अतिथियों का स्वागत पटना से पधारे वरीय कवि आदरणीय अरविंद अकेला जी ने किया । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका आचार्य किरण प्रकाश जी हरियाणा ने बखूबी निभाया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन निठोरा छत्तीसगढ़ से परमानंद निषाद”प्रिय” जी के द्वारा किया गया ।
संस्था अध्यक्ष डॉ नेहा इलाहाबादी के अनुसार प्रतियोगिता का संचालन आदरणीय नरेंद्र दुबे जी और आदरणीय सुरेंद्र हरडे जी ने संयुक्त रूप से किया ।
सर्वप्रथम आदरणीय रवि शंकर कोलते नागपुर के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया । इसके साथ ही 3 दर्जन से अधिक कवि कवित्री यों ने गायन प्रतियोगिता में भाग लिया । अपने आप मे यह अनोखा कार्यक्रम रहा। जिसमें भाग लेने वाले रचनाकारों का नाम है…..
वीना आडवानी नागपुर महाराष्ट्र,स्वाति जैसलमेरिया जोधपुर,आरती तिवारी सनत दिल्ली,कलावती कर्वा “षोडशकला” कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), साधना मिश्रा विंध्य उत्तर प्रदेश लखनऊ,श्वेता कन्नौजिया , गौतम बुद्ध नगर , उत्तर प्रदेश,प्रो.शरद नारायण खरे,मंडला,नीलू सक्सेना देवास,पिंकी शाह,शैलेन्द्र कुमार राना,रश्मि शुक्ला प्रयागराज,फ़िरोज़ सोनू शैख़. मदीनाल शरीफ सऊदी अरब,रवि शंकर कोलते,सुरेंद्र हरडे,सुनीता हेडा़ जोधपुर,सुरेन्द्र नाथ सिंह-गाज़ीपुर उप्र,रंजना बिनानी गोलाघाट असम,रमा बहेड़ हैदराबाद तेलंगाना,मीनाक्षी त्रिवेदी,’मौनी’ वडोदरा,मधु भूतड़ा गुलाबी नगरी जयपुर,रश्मि सक्सेना मध्य प्रदेश,तारा प्रजापत “प्रीत” जोधपुर,विशाल चतुर्वेदी ” उमेश “,डॉ सुनीता श्रीवास्तव,प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा गुजरात,प्रीतम कुमार झा-बिहार,डॉ. वत्सला झालावाड़ राजस्थान,अशोक दारोडकर नागपुर,भेरू सिंह चौहान झाबुआ,मधु वैष्णव मान्या जोधपुर राजस्थान।