पंजीयन श्रमिकों के लिए विशेष छुट
पंजीयन श्रमिकों के लिए विशेष छुट
कवर्धा, 04 दिसम्बर 2020। जिला श्रम अधिकारी श्री शोएब काजी ने बताया कि कार्यालय श्रमायुक्त अटल नगर नवा रायपुर कें दिए गए निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिनकी मृत्यु लॉकडाउन अवधि के दौरान हुई हो अथवा ऐसी पंजीकृत महिला श्रमिक, जिनका प्रसव लॉकडाउन अवधि के दौरान हुआ हो एवं उन्हें लॉकडाउन के कारण मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र समय पर न मिल पाने से उनके द्वारा मण्डल की मृत्यु, प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत उक्त दस्तावेजों के अभाव में संपूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन किया जाना संभव नहीं हो सका है अथवा लॉकडाउन अवधि में सीएससी केन्द्र बंद होने से आवेदनों में विलम्ब हुआ हो, ऐसे पात्र श्रमिकों के आवेदन जिन्हें उक्त दस्तावेजों के अभाव में निरस्त, लंबित कर दिया गया है या लॉकडाउन के तत्काल पश्चात् आवेदन प्रस्तुत किया गया हो (जो निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् के हों) के संबंध में निर्धारित समयावधि में छूट दी गई है।