छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने किया किसानों के समर्थन में प्रदर्शन-

भिलाई। बीएसएनएलईयू के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भोजनावकाश में कर्मियों ने मोदी सरकार के किसान विरोधी कानून के विरोध में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी और प्रदर्शन कर सरकार से कृषि बिल को वापस लेने की मांग किया है । कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आर एस भट्ट सर्किल सेक्रेटरी ने कहा कि किसानों के संघर्ष में हम उनके साथ हैं । सरकार और उद्योगपतियों का गठजोड देश को अस्थिर करने वाला है। सरकार के कार्पोरेट पोषक नीति हमारे देश के लिए घातक है। सरकार के इस नीति ने देश के सार्वजनिक उपक्रमों को मरणासन्न स्थिति में पहुँचा दिया है। देश की आमजनता सरकार के गलत नीतियों से प्रभावित हैं । जनता की वास्तविक समस्याओं को मीडिया का समर्थन नहीं मिल रहा है । संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का नियंत्रण हो चुका है । हक की आवाज को सरकारी तंत्र के माध्यम से दबाया जा रहा है । भट्ट ने बताया कि बीएसएनएल के कर्मचारियों के सभी संगठनों ने एकजुट होकर सरकार के कार्पोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला है । अब सरकार ने कृषि संसोधन बिल पास कर देश के अन्नदाता को उद्योगपतियों का गुलाम बनाने का प्रयास किया है । देश के 80 करोड़ से अधिक आबादी की ताकत को सरकार हल्के में न लेवें नही तो देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा है । अन्नदाताओं के संघर्ष को सभी वर्ग का व्यापक समर्थन है । आज के कार्यक्रम में पी के वर्मा महेश बोरकर अनिता दुबे चंद्रिका उन्नीकृष्णन रामेश्वरी संगीता अमिता चंद्राकर आदि शामिल हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button